पूर्णिया।
शनिवार को प्राथमिक विद्यालय चिण्डी स्थान, धमदाहा में शिक्षिका गंगा कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका रजिया बेगम ने की।

समारोह को संबोधित करते हुए रजिया बेगम ने कहा कि शिक्षिका गंगा कुमारी आज हम सभी के बीच से सेवानिवृत्त होकर जा रही हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और योगदान हमेशा यादगार रहेंगे। उन्होंने शिक्षकों को अभिभावक के रूप में मार्गदर्शन दिया और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिक्षकों मोहम्मद असगर अली, रेणु कुमारी और किरण कुमारी ने उनके कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि गंगा कुमारी एक सरल स्वभाव, मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी थीं। उनकी जितनी भी सराहना की जाए, वह कम होगी। उन्होंने कहा कि संवैधानिक नियमों के तहत लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और विचार हमेशा यादों में बसे रहेंगे। हम सभी उनसे प्रेरणा लेते रहेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार