पूर्णिया।
पूर्णियाँ जिले के धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के अमारी गाँव निवासी शिवम कुमार ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 473 अंक लाकर जिला के टॉप थ्री में जगह बनाई। साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवम ने अपनी सफलता से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे गाँव और जिले को गौरवान्वित किया। उन्होंने आगे की पढ़ाई में इंजीनियरिंग करने की इच्छा जताई है। उनके शानदार प्रदर्शन से घर में खुशियों का माहौल है, परिजनों ने मिठाइयाँ बाँटकर जश्न मनाया।


इसी तरह, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रँगपुरा के छात्र शिवम राज ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 466 अंक लाकर जिला में 10वीं रैंक हासिल की। रामनगर निवासी शिवम राज के पिता देव नारायण यादव मध्य विद्यालय चंदवा में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं, जबकि उनकी माता एक कुशल गृहणी हैं। प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय चंदवा में प्राप्त करने के बाद उन्होंने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रँगपुरा से पढ़ाई की और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शिवम राज ने आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनने की इच्छा व्यक्त की है।

रिजल्ट घोषित होते ही दोनों छात्रों के घरों में जश्न का माहौल बन गया, परिजनों और गाँववालों ने मिठाइयाँ बाँटकर उनकी सफलता का जश्न मनाया।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार