
आरा (भोजपुर)।
हिंदू नववर्ष 2082 के आगमन को लेकर भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड स्थित बखोरापुर गांव में धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं। इस अवसर पर उत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी, उद्योगपति एवं भाजपा नेता अजय सिंह ने एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
श्री सिंह ने बताया कि 30 मार्च 2025 को पैतृक गांव बखोरापुर में हिंदू नववर्ष की शुरुआत को उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी अंग्रेजी कैलेंडर का अनुसरण कर रहे हैं, जबकि हमारा पारंपरिक पंचांग अलग है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि को हिंदू नववर्ष 2082 की शुरुआत होगी। भोजपुर की धरती से पूरे देश में सनातन नववर्ष मनाने का संदेश जाएगा।
कार्यक्रम का स्थान एवं समय
यह भव्य आयोजन 30 मार्च को बखोरापुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में संध्या 4 बजे से प्रारंभ होगा। उत्सव का आनंद लेने और नामचीन कलाकारों को देखने-सुनने के लिए हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गैर-राजनीतिक आयोजन
श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि यह किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि समाज को जागरूक करने का प्रयास है। सभी दलों के नेताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम केवल अंग्रेजी नववर्ष पर ध्यान देते हैं, जबकि हमारी परंपरा हिंदी नववर्ष मनाने की रही है। इस आयोजन के माध्यम से हम अपनी पुरानी परंपराओं को जीवित रखेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कमलबास कुंवर और अरविंद सिंह अभियंता द्वारा प्रस्तुत ‘दो गोला चैता’ का आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं गायिका अक्षरा सिंह, शिल्पी राज, आलोक कुमार और चंदन यादव अपनी मधुर आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, उन परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने पुनः हिंदू धर्म अपनाया है।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी