पटना।

बिहार के विकास को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के उद्देश्य से मई माह में लंदन में आयोजित होने जा रहे “बिहान” समारोह के लिए आयोजकों ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। मोटिवेशनल स्पीकर दीपक ठाकुर और समारोह की संयोजिका लक्ष्मी कुमारी ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा।

इस दौरान चर्चा के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान यह जानकर प्रभावित हुए कि “बिहान” का अर्थ बिहार की उर्दू समेत छह भाषाओं में “एक नई सुबह” होता है। बिहार के विकास को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के इस प्रयास की उन्होंने सराहना की।

राज्यपाल महोदय ने अत्यधिक व्यस्तता न होने की स्थिति में कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, डॉ. राहुल कुमार और दीपक ठाकुर के अनुरोध पर उन्होंने फरवरी में दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की संभावनाओं पर सहमति व्यक्त की।

“बिहान” समारोह का उद्देश्य बिहार की सांस्कृतिक विरासत, भाषा, और आर्थिक संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है, जिससे राज्य के विकास में नए अवसरों का सृजन हो सके।

ब्यूरो रिपोर्ट प्रभात कुमार