
आरा(भोजपुर)।
एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला अमरपुरी भोजपुर में तीन दिवसीय 16वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आज से प्रारंभ हो गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के खेल मैदान पर छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने हाउस के ध्वज के साथ ड्रम बजाते हुए मार्च पास्ट किया गया।इस खेल प्रतियोगिता को लेकर आज सुबह से ही बच्चों का उत्साह चरम पर था। इस प्रतियोगिता में इंडोर एवं आउटडोर सहित कुल 36 प्रकार के खेलों का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक के कुल 1200 छात्र- छात्रा भाग लिए हैं। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल,शनिवार को सेमी फाइनल एवं 30 मार्च(रविवार) को रंगारंग कार्यक्रम के साथ खेल मैदान पर फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह ने कहा कि खेल भी पढ़ाई का एक अभिन्न हिस्सा है। खेलने से बच्चों का मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता ही है। साथ ही साथ उनमें बौद्धिक क्षमता का भी स्तर बढ़ता है।

इस विद्यालय में प्रत्येक वर्ष अंतर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होता है, जिसमें इस विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग सभी छात्र-छात्रा बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं विजयी प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक, प्रशस्ति पत्र तथा नक़द पारितोषिक भी देकर उन्हें पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया जाता है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उन्हें निखारना है ताकि भविष्य में वे आगे चलकर अपने कैरियर को एक नया आयाम देते हुए अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ-साथ अपने क्षेत्र,गांव समाज का नाम भी रौशन कर सकें।इस प्रतियोगिता में खेल शिक्षक दीपक कुमार एवं संतोष कुमार सिंह की प्रमुख भूमिका है। साथ ही साथ प्राचार्य ए के घोष के नेतृत्व में शिक्षक धिरेन्द्र नाथ तिवारी,राकेश रोशन,आकाश कुमार शर्मा, सुरेश कुमार सिंह सहित विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अलग अलग खेलों में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहीं हैं।
रिपोर्ट:देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट :अनिल कुमार त्रिपाठी