
बिहटा।
बिहटा के आदर्श निकेतन परिसर में बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, बिहटा इकाई का 25वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम नंदन मिश्रा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के राज्य समन्वयक राम उदय सिंह और सचिव रंजय कुमार उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में राम उदय सिंह और रंजय कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निजी विद्यालय पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी राज्य या देश की प्रगति संभव नहीं है। इसलिए सभी स्कूल प्रबंधन और प्राचार्यों को मनोवैज्ञानिक रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य करना चाहिए, ताकि समाज, अर्थव्यवस्था और संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सके।
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने और आरटीई के तहत 25% असहाय व गरीब बच्चों को नामांकन देने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने विद्यालयों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मिले, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें।
अध्यक्षीय संबोधन में श्याम नंदन मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सही दिशा देकर समाज में आर्थिक और शैक्षणिक बदलाव लाने की जरूरत है। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, रामकुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार