आरा।
जिलाधिकारी  तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में धरहरा और बहियारा में पार्क विकसित करने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने दोनों क्षेत्रों में हरित वातावरण को बढ़ावा देने के लिए सड़क के दोनों ओर पौधारोपण (प्लांटेशन) करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी प्लांटेशन कार्य गुणवत्तापूर्ण और बेहतरीन क्वालिटी के पौधों के साथ किए जाएं।जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि धरहरा और बहियारा का भौतिक निरीक्षण कर पार्क के विकास के लिए विस्तृत एस्टीमेट तैयार किया जाए। इस कार्य की जिम्मेदारी कार्यपालक अभियंता, सोन नहर को सौंपी गई, जिन्हें जल्द से जल्द कार्य योजना तैयार कर उसे क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में उप विकास आयुक्त,भोजपुर डॉ अनुपमा सिंह,नगर आयुक्त, नगर निगम, वन प्रमंडल पदा०,अनुमंडलधिकारी
(आरा सदर), कार्यपालक अभियंता (सोन नहर) अंचलाधिकारी (कोईलवर)एवं अन्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी