बिक्रम।

आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से बिक्रम थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने की, जिसमें हिंदू-मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग, समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

बैठक में आगामी ईद, रामनवमी और चैती छठ की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने आपसी सहयोग और समन्वय से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर सहमति जताई।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने सभी से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि “त्योहार खुशियों का अवसर होते हैं, जिन्हें प्रेम और एकता के साथ मनाना चाहिए। किसी भी अफवाह या अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।”

बैठक में त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बिजली-पानी की उपलब्धता, जुलूस एवं भीड़ नियंत्रण जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

इस अवसर पर थाना पुलिस के अधिकारी, नगर व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारी वर्ग और विभिन्न समुदायों के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखने का संकल्प लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा