
फुलवारी शरीफ।
गुरुवार को फुलवारी शरीफ स्थित कांग्रेस कार्यालय में संगठन की मजबूती को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.इसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि युवा ही पार्टी की रीढ़ हैं, इसलिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए.
एआईसीसी पर्यवेक्षक विक्रम प्रताप सिंह ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी को सशक्त बनाने के मूल मंत्र समझाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करना जरूरी है. चुनाव के दौरान कांग्रेस की पहुंच हर घर तक सुनिश्चित करने के लिए एक रणनीति तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया गया.
पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्येंद्र पासवान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना चाहिए ताकि पार्टी को मजबूती मिले. बैठक में शहाबुद्दीन मल्लिक, नजमुल हसन नजमी, तौहिद आलम उर्फ रिंकू, मो. निजामुद्दीन अंसारी, आशीष पासवान टोनी, सत्येंद्र पासवान, नुमान मल्लिक, मो. मुस्तफा कामील, मो. शाहिद समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव