बिहटा/पटना।
पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में गुरुवार देर शाम पुरानी दुश्मनी को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इस खूनी भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। विवाद की जड़ उप-मुखिया राम नागिना यादव और नंद महतो के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटना तब भड़की जब नंद कुमार वर्मा बिहटा बाजार से लौट रहे थे, तभी राम नागिना यादव और उनके समर्थकों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। खबर मिलते ही नंद कुमार वर्मा के समर्थक भी उग्र हो गए और दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग और हिंसक झड़प शुरू हो गई।

इस खूनी संघर्ष में राजपुर निवासी अरविंद राम के पुत्र अतीश कुमार, नंद कुमार वर्मा की पत्नी राधा देवी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है, और लोग सहमे हुए हैं।

आईआईटी थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति बेकाबू न हो। पुलिस के मुताबिक, इस विवाद में शामिल लोगों और असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार

नोट: इस घटना से जुड़े कोई भी नई बात आएगी तो अपडेट कर दिया जाएगा!