आरा।

बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत भोजपुर जिले के ईमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गाँव में गुरुवार को बाल विवाह रोकथाम को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूकता फैलाना और इसे जड़ से समाप्त करना था।

बैठक में किशोरियों और महिलाओं को लैंगिक अपराध, हिंसा और उत्पीड़न से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने महिलाओं से अपील की कि यदि वे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का सामना कर रही हैं तो तुरंत नजदीकी थाना या आरा महिला थाना में शिकायत दर्ज कराएं।

समाज को बाल विवाह जैसी कुरीतियों से मुक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से इस सामाजिक बुराई को रोका जा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी