
आरा (भोजपुर)।
स्मार्ट मीटर के द्वारा हो रहे गरीबों पर शोषण-दमन के खिलाफ आरा प्रखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित हुआ। धरना कार्यक्रम के अध्यक्ष राजद प्रखंड इकाई के अध्यक्ष मदन राय जी एवं संचालन युवा राजद भोजपुर के प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने की। धरना स्थल पर पदाधिकारी को राजद नेताओ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अनवर आलम ने बताया कि स्मार्ट मीटर के नाम पर आम जन का शोषण किया जा रहा है जो निश्चित रूप से निंदनीय है। हम मांग करते है स्मार्ट मीटर को बंद करना चाहिए नही तो ये प्रदर्शन का बड़ा रूप होगा जिसका जवाबदेह बिहार सरकार होगी। जिलाध्यक्ष राजद भोजपुर विरबल यादव ने कहा की सरकार का मंशा गरीब, किसान विरोधी है जिसका उदाहरण स्मार्ट मीटर है इसका विरोध होना चाहिए और मांग करते है बिहार सरकार से की अविलंब स्मार्ट मीटर पर रोक लगे। पूर्व जिप अध्यक्ष सह राजद नेता हाकिम प्रसाद ने कहा की जनता का का लूटने का एक मात्र तरीका है स्मार्ट मीटर और इसका विरोध हमारी पार्टी तब तक करेगी जब तक खत्म न हो जाए स्मार्ट मीटर बिहार से। जिप सदस्य भोजपुर सह प्रदेश उपाध्यक्ष युवा राजद धनंजय सिंह ने कहा की गरीब का खून चूसने का एक मात्र लक्ष्य है सरकार का स्मार्ट मीटर लगाकर , बिजली का स्थिती सही नही है लेकिन स्मार्ट मीटर लगाकर अवैध वसूली करना क्या यही है नितिश सरकार का स्मार्ट मीटर का लूटने का तरीका निश्चित रूप से इसका विरोध हम लोग करेंगे और अपने लोगो से आग्रह करेंगे कि बिजली विभाग द्वारा जो लोग स्मार्ट मीटर लगाने आ रहे उसका विरोध करे। हम सरकार से मांग करते है की भोजपुर जिला को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करे। अध्यक्षता करते हुए मदन राय ने कहा की हम स्मार्ट मीटर का विरोध करते है और सरकार से गुहार है की स्मार्ट मीटर को पूर्ण रूप से बंद करना चाहिए। वही युवा राजद भोजपुर के प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने कहा की स्मार्ट मीटर गरीब, किसान का खून चूसने का स्मार्ट उपाय है इस पर अविलंब रोक लगना चाहिए नही तो ये धरना गाँव तक जायेगा और सरकार का असली मुखौटा सामने लायेगा। एक तरफ बिहार कभी सूखार, बाढ़ से पिडित रहा है और दूसरे तरफ स्मार्ट मीटर के नाम स्मार्ट चीटिंग किया जा रहा है हमारे नेता श्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और जगदानंद बाबूजी का निर्देश है की स्मार्ट चीटिंग से गरीब, किसान को बचाना है और राजद संकल्पबद्ध है की स्मार्ट मीटर का विरोध जब तक होगा तब तक इसको खत्म न किया जाए।वही धरना कार्यक्रम मे राजद नेता कपिल देव अकेला,नंदकिशोर सिंह,जिप उपाध्यक्ष लालबिहारी सिंह, जिप सदस्य भीम कुमार, हरिफन यादव ,प्रधान महासचिव रजनीश यादव,अतिपिछडा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, एकराम आलम,मालिक यादव,भाकपा माले नेता कयामुदीन अंसारी, राज गौरव टाइगर, धनजीत राय,सोहैल खान, जगदीश कुशवाहा,सीराज अंसारी, इशान राज,
ओमप्रकाश मुन्ना,शिवकुमार शर्मा,सुरेश विश्वकर्मा,विजय कुमार, रमेश कुमार, अशोक, सुरेंद्र यादव,लालू यादव, सहित सैकड़ो राजद नेता उपस्थित रहे। वहीं
जगदीशपुर(भोजपुर)प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्मार्ट मीटर को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।धरना का अध्यक्षता कर रहे हैं राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान उर्फ आफताब खान व संचालन कर्त्ता विधायक प्रतिनिधि देव सुंदर सिंह ने किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता धरने में शामिल होकर घरों में लगने वाले स्मार्ट मीटर का जोरदार विरोध किया।कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने को लेकर बीडीओ के अनुपस्थिति में जगदीशपुर अंचलाधिकारी विश्वजीत निलंकर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।जगदीशपुर विधान सभा के विधायक रामविशुन सिंह लोहिया ने कहा कि सरकार के लोग स्मार्ट तरीके से लोगों की जेब से रुपये निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटरों में पुराने मीटरों की तुलना उपभोक्ताओं की समान लोड पर डबल यूनिट बना रही है जिससे उपभोक्ताओं पर दुगना वित्तीय भार पड़ रहा है।ग्रामीण इलाकों में लाखों परिवार ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन तक नहीं है, उनके लिए स्मार्ट मीटर किसी त्रासदी से कम नहीं है। जनता में स्मार्ट मीटर को लेकर भारी आक्रोश है।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग कि है कि वह प्रखंड में लगने वाले स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया को रोका जाए, पूर्व की तरह दो माह में बिजली उपभोग का बिल देने, प्रतिमाह स्थाई सेवा शुल्क, विद्युत शुल्क, नगरीय उपकरण, जल संरक्षण उपकरण के साथ लिए जाने वाले अन्य शुल्क को हटाने, बिजली उपभोग का वास्तविक बिल देने व बिजली निगम द्वारा आम जनता से मनमाने ढंग से पैसा वसूलने की प्रक्रिया को बंद किया जाए। राजद प्रखण्ड अध्यक्ष भोला खान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर का विरोध करने वाले ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की निंदा कीहै। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजद स्मार्ट मीटर के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन खड़ा करेगी। और कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर जनता के हित में है। मौके पर मौजूद रहे पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय यादव,मुन जी, हबीब वारसी,नायक सिंह,बरनाव पंचायत अध्यक्ष शिव बली सिंह, राजद प्रदेश महासचिव गोरखनाथ यादव, इमामामुद्दीन अंसारी, अवधेश यादव, अनिल यादव कन्हैया यादव, दिवाकर यादव, आशीष दास, श्याम लाल सिंह, वैजयंती देवी, कंचन देवी, सेनापति देवी, गायत्री कुमार, चंचल देवी, सरोज कुंवर, अमित कुमार, अमरेंद्र प्रताप, राजू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी