
आरा (भोजपुर)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के तत्वावधान में स्थानीय जगदेव नगर मोहल्ला स्थित जगदेव स्मारक हाल में बुधवार सीनियर सिटीजन दिवस (वरीय नागरिक दिवस) के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर लगा कर लोगो को बुजुर्गो को उचित सम्मान देने के लिए जागरूक किया गया। आज के कैंप में सभी बुजुर्ग लोगों को सम्मान देने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। कैम्प में उपस्थित सभी बुजुर्गो को न्याय और अधिकार की बातें पैनल अधिवक्ता डाक्टर शशिकांत ने बताया। इस अवसर पर पीएलवी सत्यजीत कुमार एवं मनोज कुमार ओझा उपस्थित थे। विधिक शिविर में कई मोहल्लों के वरीय नागरिक, समाजसेवी, पुरुष, महिलाएं एवं नौजवान भी मौजूद थे।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी