आरा (भोजपुर)।
जिला मुख्यालयआरा में बिजली मानव बल (मिस्रियों) ने दो महीने से बकाए वेतन को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं ।धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि विगत 2 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर है।एक तो सरकार वेतन भी कम देती है।वेतन के रूप में मात्र 9 हजार है वह  भी समय पर वेतन नहीं देने से हमारी हालत खस्ता हो गया है।इंकलाब जिंदाबाद नारों के साथ बिजली विभाग में अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।महिला कर्मियों का कहना है कि एजेंसी द्वारा समय पर हम लोग का वेतन नहीं दिया जाता है।इस मामले में पूरी जानकारी के लिए विभाग में पहुंचने पर  कई पदाधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे।


रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो भोजपुर:अनिल कुमार त्रिपाठी