
आरा (भोजपुर)।
मंगलवार देर शाम आरा रेलवे जंक्शन पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस वारदात के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।
हत्या और आत्महत्या की पूरी कहानी:
मृतक युवक की पहचान भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी अमन कुमार (20 वर्ष), पिता शत्रुघ्न सिंह के रूप में हुई है। वहीं, मृतका आयुषी कुमारी, भेलाई, उदवंतनगर निवासी अनिल सिंह की पुत्री थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयुषी अपने किसी करीबी के साथ दिल्ली जाने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जैसे ही वह प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 के बीच बने फुट ओवरब्रिज पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद अमन कुमार ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसने पहले आयुषी और उसके पिता अनिल सिंह को गोली मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अमन ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में प्रेम-प्रसंग का संकेत:
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) परिचय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। घटनास्थल से एक पिस्टल और गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं।
मृतका आयुषी का घर आरा के गोढना रोड इलाके में बताया जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दिल्ली जाने की योजना में थी, लेकिन सिरफिरे आशिक ने स्टेशन पर ही इस खूनी खेल को अंजाम दे दिया।
स्टेशन पर मची अफरातफरी:
घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्री और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। कई लोगों ने फुट ओवरब्रिज से दौड़कर जान बचाई। पुलिस इस मामले में और भी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी