पटना।
पटना जिले के दुल्हिनबाजार स्थित अतिप्राचीन उलार सूर्य मंदिर के प्रांगण में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में भव्य उलार महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक उत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, पर्यटन मंत्री राजू सिंह एवं पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी अमनप्रीत सिंह सहित पटना जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। महोत्सव में भोजपुरी जगत की मशहूर गायिका निशा उपाध्या और अन्य क्षेत्रीय कलाकारों ने भक्ति और हिंदी गीतों से ऐसा समा बांधा कि श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार उलार सूर्य मंदिर के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करा चुकी है और जल्द ही इसे भव्य कॉरिडोर से जोड़ने की योजना पर कार्य होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि उलार महोत्सव के आयोजन के लिए अब तक मिलने वाली सरकारी सहायता राशि को दोगुना किया जाएगा, जिससे यह उत्सव और भव्य बन सके। मंत्री जीवेश मिश्रा ने मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि द्वापर युग से जुड़ा यह सूर्य मंदिर मुगल शासन काल में ध्वस्त कर दिया गया था, लेकिन क्षेत्रवासियों ने इसे फिर से पुनर्निर्मित किया।

उलार सूर्य मंदिर के पवित्र स्नान कुंड को लेकर भी विशेष चर्चा हुई, जिसे कुष्ठ रोगियों के लिए उपचारात्मक माना जाता है। इस पावन स्थल पर चैती छठ और कार्तिक छठ के अवसर पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु आते हैं। महोत्सव के दौरान पारंपरिक लोक संस्कृति, नृत्य और भक्ति संगीत की शानदार प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को एक अलौकिक अनुभव प्रदान किया। सरकार की ओर से इस ऐतिहासिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का संकल्प जताया गया, जिससे बिहार की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार