
बिक्रम/पटना।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित इंटरमीडिएट के नतीजों ने पटना जिले में हलचल मचा दी है! बिक्रम के लाल जयप्रकाश ने 465 अंक लाकर इंटर आर्ट्स में पूरे पटना जिले में दूसरा स्थान हासिल कर तहलका मचा दिया। जयप्रकाश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि अब उनका सपना सिविल सेवा में जाने का है।
साइंस में भी बिक्रम का दबदबा!
नौबतपुर के सीपी ठाकुर कॉलेज के छात्र प्रिंस शर्मा ने 473 अंक हासिल कर पटना जिले में तीसरा स्थान पाया। उनका सपना आईआईटी में प्रवेश लेकर बड़ा इंजीनियर बनने का है।
इसी तरह, बिक्रम के मदनधारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की सुमन कुमारी ने 468 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। सुमन ने बताया कि वह आईआईटी करके इंजीनियर बनना चाहती है।
बिक्रम के मेधावी छात्रों का जलवा – 94% तक स्कोर!
बिक्रम क्षेत्र के छात्रों ने इस बार इतिहास रच दिया! एम्बिशस संस्थान के कई छात्र-छात्राओं ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किए:
दनाड़ा की सुमन कुमारी – 468 अंक
निसरपुरा के अविनाश – 459 अंक
बिक्रम की राजनंदनी – 456 अंक
सुंदरपुर की नाजिया – 445 अंक
खोरैठा के उत्सव – 434 अंक
बिक्रम के साहिल कुमार – 421 अंक
बिक्रम के सफल छात्र-छात्राओं को बधाई!
परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परीक्षार्थियों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाई और माता-पिता ने गर्व के आंसू बहाए। स्थानीय बुद्धिजीवियों और शिक्षकों ने इन छात्रों की मेहनत और सफलता पर हर्ष जताया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
ब्यूरो रिपोर्ट