
आरा (भोजपुर)।
ग्रामीण विकास विभाग, पटना से मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार श्रवण कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राज्य के 75,269 लाभुकों को आवास स्वीकृत किए गए। इसके तहत लाभुकों के बैंक खातों में कुल 3,01,07,60,000 रुपये (तीन अरब एक करोड़ सात लाख साठ हजार) की प्रथम किस्त हस्तांतरित की गई।
भोजपुर जिले में इस योजना के तहत 3,463 लाभुकों के बैंक खातों में कुल 13,85,20,000 रुपये (तेरह करोड़ पचासी लाख बीस हजार) की प्रथम किस्त ट्रांसफर की गई। इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त, भोजपुर, डॉ. अनुपमा सिंह द्वारा सांकेतिक रूप से कोईलवर प्रखंड के 5 लाभुकों—तोसमी देवी, लक्ष्मीना देवी, रविंद्र कुमार सिंह, शिवजी प्रसाद एवं राहुल प्रसाद को आवास पूर्ण होने के उपरांत चाबी प्रदान की गई।
इसके अलावा, बड़हरा प्रखंड के 5 लाभुकों—उषा देवी, मीरा देवी, मंजू देवी, केसरी कुंवर एवं पिंटू गिरी को स्वीकृत आदेश प्रदान किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी