बिहिया(भोजपुर)।

उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बहोरनपुर थाना क्षेत्र में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान अफीम की खेती करने वालों का भंडाफोड़ करते हुए रविवार को भारी मात्रा में अफीम की फसल बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान मौके से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है। मामले को लेकर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह ने सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि एक्साइज इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र स्थित बिजली के डेरा गांव के समीप भारी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही है। सूचना पाकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शाहपुर बीडीओ को मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया।दल ने दियारा क्षेत्र में छापेमारी की परन्तु चारों तरफ लगी मक्के की फसल के कारण अफीम के खेत का पता नहीं चल पाया। टीम द्वारा इस दौरान ड्रोन के माध्यम से दियारा क्षेत्र की सघन तलाशी ली गयी जिसमें मक्के के खेतों के बीच एक ट्रैक्टर और कई बोरों में भरे सामान का पता चला। छापेमारी टीम जब उक्त जगह पर पहुंची तो 16 बोरों में भरे अफीम के डोडा को जब्त किया गया।साथ में पुलिस ने मौके से हल लगे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया।थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर ट्रैक्टर के मालिक, खेत मालिक व अफीम के व्यापारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी