पटना।

गौरीचक में बीती रात हुए भीषण अग्निकांड में जहां दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए.इस हादसे में कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, जिससे प्रभावित परिवारों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया.

इस दुखद घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि प्रदान की. संपतचक के अंचलाधिकारी (सीओ) अमित कुमार ने नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार के साथ मिलकर प्रभावित मृतक के  परिवारों को तत्काल बारह बारह हजार का राहत  चेक के माध्यम से मुआवजा राशि सौंपी.

इसके अलावा, समाजसेवी और नगर परिषद अध्यक्ष  अमित कुमार ने अपनी ओर से दोनों पीड़ित परिवारों को 5000-5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी. उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि उन परिवारों की तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी. इसके अलावा सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सरकार के द्वारा आपदा के तहत मिलने वाली पूरी  मुआवजा राशि मृतक और घायलों के परिवार को दी जाएगी.

मौके पर पहुंचे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी.प्रशासन की ओर से न केवल मुआवजा राशि दी गई बल्कि घायलों के इलाज और पुनर्वास को लेकर भी गंभीरता दिखाई जा रही है.
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि पीड़ितों को शीघ्र ही और अधिक सहायता प्रदान की जाए, जिससे वे फिर से अपने जीवन को पटरी पर ला सकें.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव