
बिहटा।
बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज फार्माकोलॉजी क्विज़ प्रतियोगिता में मेडिकल छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में एम्स पटना, पीएमसीएच, आईजीएमएस पटना, एनएसएमसीएच, ईएसआईसी बिहटा, वीआईएमएस पावापुरी, आरडीजेएम तुर्की सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। कड़े मुकाबले के बाद एम्स पटना की टीम के कुमार मंगलम और खितिज देसाई ने प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि आईजीएमएस पटना की टीम के शाहमा कौसर और प्रकाश आदित्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, ईएसआईसी बिहटा की टीम के सुप्रित रंजन और यशस्विनी सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी काबिलियत साबित की।

क्विज़ के समापन अवसर पर विजेताओं को संस्था निदेशक कृष्ण मुरारी, क्विज़ मास्टर डॉ. रवि गांधम और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. शिल्पी मिश्रा ने पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी ने कहा कि इस तरह के नवाचार आधारित कार्यक्रम मेडिकल छात्रों के ज्ञानवर्धन और आपसी प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम में डीन हरिहर दीक्षित, डॉ. इश्तियाक अहमद, प्रमुख संरक्षक डॉ. अरविंद प्रसाद, प्रचार्य डॉ. अशोक शरण और अस्पताल अधीक्षक डॉ. यू.एन. सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
