
बिक्रम।
बिक्रम नगर के प्रतिष्ठित थोक किराना व्यवसायी श्रीप्रकाश गुप्ता के असामयिक निधन से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व उन्हें पैरालाइसिस अटैक आया था, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। रविवार सुबह 3 बजे इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
बाजार में शोक, व्यवसायियों ने रखा स्वतः बंद:
उनके निधन की खबर से बिक्रम बाजार के व्यापारी समुदाय में गहरा दुख व्याप्त हो गया। बिक्रम व्यवसायिक एकता संघ ने शोक स्वरूप रविवार को बाजार को आंशिक रूप से बंद रखा। संघ के सचिव दशरथ वर्मा उर्फ डब्बू जी ने कहा कि श्रीप्रकाश गुप्ता न केवल एक सफल व्यापारी थे, बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते थे। उनकी मृदुभाषिता और सहयोगी स्वभाव के कारण उनकी कमी हमेशा खलेगी।
नेताओं और गणमान्यों ने जताया शोक:
उनके निधन पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने संवेदना प्रकट की, जिनमें पूर्व सांसद राम कृपाल यादव, स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष गीता देवी, भाजपा अध्यक्ष अभिषेक रंजन मोंटी, कांग्रेस नेता चंदन सिंह, रवि प्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल रहे। सभी ने उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और इस अपूरणीय क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
श्रीप्रकाश गुप्ता के निधन से बिक्रम के व्यापारिक और सामाजिक जगत में एक महत्वपूर्ण स्थान रिक्त हो गया है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा