
बिहटा।
बिहटा के आईआईटी पटना में प्रतिष्ठित संस्थान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल द्वारा “मार्गदर्शन” सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोटा से पहुंचे गॉड इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के विशेषज्ञ विशाल जोशी (भीजे सर) ने छात्रों को नीट, यूपीएससी, गेट, इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस जैसी परीक्षाओं की बारीकियों से अवगत कराया और सफलता के गुर बताए।
शहीदों को नमन, छात्रों को मिला प्रेरणा का संदेश
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई। आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. डॉ. टीएन सिंह ने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अर्जुन की तरह ध्यान केंद्रित करना जरूरी है।” उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को पढ़ाई में स्वतंत्रता दें, ताकि उनकी जिज्ञासा पूरी हो सके और वे अपनी रुचि के अनुसार करियर चुन सकें।
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने की बड़ी घोषणा:
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के निदेशक नवीन कुमार ने इस अवसर पर बिहार के छात्रों को कोटा जैसी उच्चस्तरीय कोचिंग देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि “लर्न एन प्रेप” के सहयोग से आईआईटी, जेईई और नीट की बेहतरीन कोचिंग अब बिहार में ही उपलब्ध कराई जाएगी।
बड़ी खबर: 25 मार्च से 15 दिनों की फ्री डेमो क्लास!
कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 25 मार्च 2025 से 15 दिनों की निशुल्क डेमो कक्षाएँ शुरू की जाएँगी, जिससे वे इस नई सुविधा का लाभ उठा सकें।
इस सेमिनार में सहायक रजिस्ट्रार त्रिपुरारी शरण सिंह, इनक्यूबेशन सेंटर इंचार्ज डॉ. सुधीर कुमार, प्राचार्य कुमार रवि प्रकाश, अरविंद कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अब बिहटा बनेगा शिक्षा का हब!
बिहार में छात्रों के पलायन को रोकने और उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के इस प्रयास को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। “मार्गदर्शन” सेमिनार ने छात्रों को सपनों को साकार करने का आत्मविश्वास दिया और उन्हें सुनहरे भविष्य की ओर पहला कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी।
ब्यूरो रिपोर्ट