पटना।
एम्स पटना के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग द्वारा कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रोफेसर सौरभ वार्ष्णेय के संरक्षण में दो दिवसीय सम्मेलन सेमिकॉन ईस्ट जोन – विद्यार्थी और विशेषज्ञ मीट 3.0 का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में डीन अकादमिक प्रभारी डॉ. संजय पांडे, एमएस डॉ. अमित राज और वरिष्ठ संकाय सदस्य मौजूद रहे। इस सम्मेलन में एम्स ऋषिकेश, निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हैदराबाद, एम्स रायबरेली समेत देशभर से आए विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। आयोजन अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष ने बताया कि यह सम्मेलन आपातकालीन चिकित्सा क्षेत्र में ज्ञान के आदान-प्रदान का एक बेहतरीन मंच साबित हुआ।

सोसाइटी ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया के अध्यक्ष डॉ. स्विजन्या ने आपातकालीन चिकित्सा में टीम वर्क के महत्व को रेखांकित किया, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इमरान ने अनुसंधान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता जताई। सम्मेलन में विभिन्न व्याख्यान, पैनल चर्चाएं और वर्कशॉप आयोजित की गईं, जिनमें विशेषज्ञों ने मरीजों की आपातकालीन देखभाल को प्रभावी बनाने के नए तरीकों पर चर्चा की। इस आयोजन ने देशभर से आए मेडिकल विद्यार्थियों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर इमरजेंसी मेडिसिन के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण देने का काम किया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव