पटना।
औरंगाबाद जिले के अकौनी गांव में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में काराकट सांसद राजा राम जी एवं औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस मौके पर विधायक अरवल, विधायक काराकट, विधायक डेहरी, विधायक नवीनगर, विधायक डूमराव, ओबरा विधायक, विधायक फुलवारीशरीफ, विधायक गोह सहित महागठबंधन के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

सभी जनप्रतिनिधियों ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए उनके संघर्ष और विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।

सभा में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि समाज में जागरूकता लाकर शहीदों के आदर्शों को आगे बढ़ाया जाएगा और उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने का संकल्प लिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव