जब तक नीतीश कुमार वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन बंद नहीं करते, कोई समझौता नहीं होगा : ईमारत शरिया


फुलवारी शरीफ।

केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड विधेयक का विरोध तेज होता जा रहा है। बिहार में मुस्लिम संगठनों ने इस बिल के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार का आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम संगठनों ने बहिष्कार कर दिया है.

इमारत-ए-शरिया के नाजिम मुफ्ती मोहम्मद सईदुर रहमान कासमी ने कहा कि यह विधेयक शरीयत के खिलाफ है और इससे वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा बढ़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू इस बिल का समर्थन कर रही है, जिससे मुस्लिम समुदाय नाराज है.

मुस्लिम संगठनों ने घोषणा की है कि वे 26 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस धरने में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संगठन शामिल होंगे. उनका कहना है कि जब तक नीतीश कुमार वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन बंद नहीं करते, कोई समझौता नहीं होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव