फुलवारी शरीफ।

शहर में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस पर शहीद भगत सिंह चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर शहीद भगत सिंह मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि देश को आज सच्चे देशभक्तों की जरूरत है, केवल दिखावे से काम नहीं चलेगा. उन्होंने आह्वान किया कि सभी को शहीदों के विचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और दूसरों को भी राष्ट्रभक्ति की राह पर प्रेरित करना चाहिए यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
वहीं भाकपा (माले) प्रखंड सचिव गुरुदेव दास के नेतृत्व में इसापुर से एक मार्च निकाला गया, जिसमें कामरेड साधु शरण प्रसाद, देवी लाल पासवान, गोरख भाई, मो. सफीक भाई, मो. प्रसाद भाई समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया।ल.
मार्च के दौरान गुरुदेव दास ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि आज देश में पूंजीवाद और फांसीवादी ताकतें हावी हैं. बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, डबल इंजन सरकार में हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निष्क्रियता और राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति अपमानजनक रवैया इसे प्रमाणित करता है.

कामरेड साधु शरण प्रसाद ने कहा कि आज देश में साम्राज्यवादी और फांसीवादी ताकतें हावी हैं, जो समाज में नफरत और उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही हैं.उन्होंने जनता से अपील की कि वे भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को अपनाकर एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए संघर्ष करें.

इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी विचारधारा को अपनाने का संकल्प लिया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव