
पटना।
राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में 18 मार्च को दिनदहाड़े हुई 1 करोड़ रुपये की डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर गठित एसआईटी ने अब तक तीन अपराधियों—पाटलिपुत्र नेहरू नगर निवासी राज रौशन उर्फ मुकेश गुप्ता, कंकड़बाग आरएसएस कॉलोनी निवासी विष्णुकांत और बाढ़ के अथमलगोला निवासी संतोष सिंह—को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 7.10 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद की है।
पटना सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि इस डकैती में कुल 12 से 13 अपराधी शामिल थे, जिनमें से नौ आरोपी पुलिस की दबिश के कारण राज्य से बाहर फरार हो गए हैं। जांच में सामने आया कि यह डकैती एक जमीन सौदे से जुड़ी थी। पीड़ित अभिषेक कुमार और राजू कुमार पटना के जगनपुरा स्थित एक निजी स्कूल के पीछे जमीन खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपये कैश लेकर कंकड़बाग के रोड नंबर 14 में रत्न कॉम्प्लेक्स स्थित प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पहुंचे थे। यह सौदा राज रौशन उर्फ मुकेश और दो अन्य द्वारा 3.5 करोड़ की संपत्ति को 1.75 करोड़ में बेचने की बातचीत के तहत किया जा रहा था। सौदे की बातचीत के दौरान चार अपराधी हथियार लेकर अंदर घुसे और बैग में रखा 1 करोड़ कैश, चार मोबाइल और एक सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
पटना पुलिस अपराधियों की लोकेशन ट्रैक कर रही है और एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर शेष लूटी गई रकम बरामद कर ली जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट