पूर्णिया।

जिले में परिवार नियोजन सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्रीय सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने सम्मानित किया। चिकित्सा महाविद्यालय परिसर स्थित पाड़ा मेडिकल सभागार में आयोजित एकदिवसीय पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष 2024 के दौरान परिवार कल्याण अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनिसेफ, पिरामल और पीएसआई इंडिया जैसी सहयोगी संस्थाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

समारोह में एसडीएच धमदाहा के चिकित्सक डॉ. बागेश्वर कुमार को पुरुष नसबंदी में प्रथम स्थान और महिला बंध्याकरण में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया, जबकि भवानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. नवीन कुमार को महिला बंध्याकरण में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा, जीएनएम रामेश्वरी प्रसाद और शोभा कुमारी, आशा फैसिलिटेटर, को परिवार नियोजन सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों—कॉपर टी, अंतरा, छाया और कंडोम—के व्यापक प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाने के लिए भी सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की यह जिम्मेदारी है कि वे अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराएं और सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार