
पटना।
बिहार में ऊर्जा क्षेत्र को नई गति देने के लिए भागलपुर जिले के पीरपैंती में प्रस्तावित 3X800 मेगावाट (कुल 2400 मेगावाट) की ताप विद्युत परियोजना को लेकर विद्युत भवन सभागार में प्री-बिड मीटिंग आयोजित की गई। ऊर्जा सचिव सह सीएमडी, बीएसपीएचसीएल पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टाटा पावर, अदानी पावर, टॉरेंट पावर और एमबी पावर जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कंपनियों ने निविदा प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न तकनीकी और वित्तीय पहलुओं पर चर्चा की और अपनी शंकाएं व सुझाव रखे। ऊर्जा सचिव ने आश्वस्त किया कि सभी लिखित प्रश्नों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और 25 मार्च तक अतिरिक्त सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।

बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा निष्पादित की जा रही इस परियोजना के लिए 1020.60 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है और कोल इंडिया लिमिटेड से लॉन्ग-टर्म कोल लिंकेज की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे संयंत्र को ईंधन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। सरकार ने परियोजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए एक विशेष निगरानी सेल के गठन का निर्देश दिया है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर आधारित यह परियोजना बिहार की अब तक की सबसे बड़ी निजी निवेश वाली ऊर्जा परियोजना होगी, जिससे राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है।
ब्यूरो रिपोर्ट