
पटना।
एम्स के नजदिक शुक्रवार देर शाम प्रेम प्रसंग से जुड़ी एक सनसनीखेज वारदात सामने आई इसमें प्रेमी ने शादी का दबाव बना रही अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और फरार हो गया. घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को पटना एम्स के ट्रामा आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चिंताजनक हालत में चल रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि एम्स गेट के पास मां मेडिकल हॉल नामक दुकान चलाने वाले युवक नकुल शर्मा ने अपनी प्रेमिका अर्पणा कुमारी उर्फ़ अपर्णा राज को दुकान पर ही गोली मार दी. गोली युवती के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया, और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच, आरोपी नकुल शर्मा फरार हो गया. घायल अपर्णा राज फुलिया टोला की रहने वाली है. मौके पर डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह थाना अध्यक्ष मशहूर हैदरी दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गए.इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.वारदात के बाद इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, नकुल शर्मा और 18 वर्षीय अर्पणा राज के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध था.हाल के दिनों में दोनों के बीच किसी कारण विवाद बढ़ गया था, जिससे नकुल अर्पणा से दूरी बनाने लगा.इसी को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था.शुक्रवार की शाम अर्पणा अपने प्रेमी नकुल की मेडिकल दुकान पर पहुंची, जहां दोनों में कहासुनी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर नकुल ने अपनी दुकान से पिस्तौल निकाली और अर्पणा के पैर में गोली मार दी. गोली मारने के बाद नकुल शर्मा भीड़ भार का फायदा उठाकर भाग गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.गोली चलने की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अर्पणा को इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती कराया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
मौके पर पहुंचे डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद चल रहा था. अपर्णा को नकुल शर्मा कई वर्षों से शादी बार-बार टाल रहा था और अपर्णा शादी के लिए दबाव बना रही थी.पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें नकुल शर्मा को गोली चलाकर भागते हुए देखा गया है. आरोपी नकुल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
थाना अध्यक्ष मसूद हैदरी भी दलबल के साथ मौके पर छानबीन करने में जुटे रहे. उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है प्रेमी पर विवाह का दबाव बन रहा था.उन्होंने बताया कि कितने दिनों से इन लोगों का प्रेम प्रसंग चल रहा था और किस बात को लेकर नकुल शर्मा शादी से इनकार कर रहा था या टाल रहा था इसकी जांच की जा रही है.लड़की के परिवार वालों के आने के बाद उनका बयान लिया जाएगा.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव