आरा(भोजपुर)।
शहर के आभूषण दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था  को  सुदृढ़  करने के उद्देश्य  से पुलिस अधीक्षक  की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक, आरा नगर थाना अध्यक्ष, नवादा थानाध्यक्ष सहित आभूषण दुकान मालिक, प्रबंधक और संघ के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया, जिन्हें गंभीरता से सुना गया और आवश्यक समाधान हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा से संबंधित विभिन्न उपायों पर चर्चा की और सभी संबंधित पक्षों को सतर्कता एवं सहयोग की भावना से कार्य करने की सलाह दी। बैठक के दौरान व्यापारियों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरिटी गार्ड, सतर्क निगरानी और प्रभावी पुलिस गश्त जैसे उपाय अपनाने की जानकारी दी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी