आरा (भोजपुर)।

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के तहत संचालित योजनाओं और विद्यालयों में हो रहे असैनिक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य तेजी से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

इसके अलावा, डीएम ने जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों की पूर्व व वर्तमान स्थिति का तुलनात्मक विश्लेषण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना), एलएइओ अभियंता, समग्र शिक्षा के सभी कनीय अभियंता और अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी