
पटना।
पटना समेत पूरे बिहार में बढ़ते अपराध पर सियासी हलचल के बीच पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए जिले में 44 पुलिस पदाधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इसमें 25 थानेदारों समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं। प्रमुख शहरी थानों में फेरबदल करते हुए गांधी मैदान थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद को बाढ़ का अंचल निरीक्षक, कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार को पीरबहोर का कांड समीक्षा पदाधिकारी और कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर को ट्रैफिक थाना बायपास का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, राजीव नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार को पुलिस केंद्र पटना बुलाया गया, जबकि दुल्हिन बाजार थाना प्रभारी सोनू कुमार को उनकी जगह नियुक्त किया गया है।


अन्य बदलावों में मुकेश कुमार को कंकड़बाग का, प्रभात कुमार को श्रीकृष्णापुरी का और राजेश कुमार को गांधी मैदान थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार को मालसलामी भेजा गया, जहां उनकी जगह रूस्तम अंसारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईआईटी अमहरा थाना प्रभारी विवेक कुमार को पुलिस केंद्र बुलाकर रानीतालाब थाना के एडिशनल एसएचओ शिव शंकर को उनकी जगह नियुक्त किया गया है। वहीं, मसौढ़ी में अनील कुमार और पालीगंज में दिनेश कुमार को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इस बड़े प्रशासनिक बदलाव को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की उम्मीद की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट