पटना।
नई दिल्ली में आयोजित ईटी गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 में बिहार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर तकनीक के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) की इस पहल को “डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लीडर इन पब्लिक सेक्टर” श्रेणी में सर्वोच्च मान्यता मिली। ऊर्जा विभाग के सचिव सह बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने यह पुरस्कार ग्रहण किया और इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग से उपभोक्ताओं को पारदर्शी बिलिंग, ऊर्जा बचत और खर्च पर बेहतर नियंत्रण का लाभ मिला है, जिससे बिहार इस क्षेत्र में देश का अगुवा बन गया है।

इस पहल की सफलता के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में चेक मीटर, सरकारी भवनों में मीटर स्थापना, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया अभियान, स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम और जीविका दीदियों की भागीदारी शामिल रही। बिजली वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं को समझाने के लिए डिजिटल और फिजिकल कैंपेन के जरिए यह स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर गलत बिलिंग से बचाने, बिजली की खपत को नियंत्रित करने और साइबर फ्रॉड से सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक हैं। बिहार के इस सफल मॉडल को देखने के लिए अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी अध्ययन दौरे पर आए हैं, जबकि केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने भी इसकी प्रशंसा की है।
ब्यूरो रिपोर्ट