बड़की बभनपुरा(जहानाबाद)।

होली के रंगों और उमंग के बीच रविकुल समाज समिति द्वारा शानदार आयोजन किया गया, जिसमें झूमटा निकाला गया और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पूरे इलाके में उत्साह का माहौल छा गया।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरकार पिंटू दास ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 1001 रुपये की नकद राशि और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजेश दास, अशोक दास, रुदल दास, धनेश दास, बाढ़न दास, राजकुमार दास, विदेशी दास, गणेश दास, अखिलेश दास, मनीष, पप्पू, सुनील, रंजीत, गुड्डू, निरंजन, मंटू, मनीष, चंदन, मनोज, जितेंद्र, प्रिंस, सुबोध, अजीत, सूरज, नीरज, सोनू, संतोष, सन्नी और रवि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पूरा क्षेत्र होली के रंगों और ढोल-नगाड़ों की धुन से सराबोर रहा। इस आयोजन ने लोगों को एकजुट करते हुए पारंपरिक होली उत्सव को और खास बना दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट