आरा (भोजपुर)।
समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उनकी अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। समीक्षा के दौरान उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वुडको सहित अन्य विभागों की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र,आधार कार्ड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना,हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण कार्य, आयुष्मान भारत योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की प्रगति की जानकारी ली।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के महादलित टोलों में सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जाए।बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,डीआर डीए डायरेक्टर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता,सभी अंचलाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी