
आरा (भोजपुर)।
आरा नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में 10 मार्च को हुई लूट की घटना के दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने सख्त कार्रवाई की है।
इस मामले में मनोज तिवारी (पुअनि), प्रभारी (ERV-4) डायल-112 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, महिला सिपाही स्वीटी कुमारी (264) और सिपाही मंटू कुमार (1267) (ERV-4) डायल-112 को भी निलंबित किया गया है।
साथ ही, (ERV-4) डायल-112 के चालक अरविंद कुमार, क्रॉस मोबाइल (आरा नगर थाना) और आरा नवादा थाना के पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी