
बिहटा/पटना।
बिहटा के आईआईटी थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में होली की रात एक धर्मकांटा पर दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और चाकूबाजी तक जा पहुंचा। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, डिहरी निवासी अवनीश कुमार और नीतू कुमार के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। होली की रात दोनों अपनी-अपनी ट्रकों का वजन कराने के लिए धर्मकांटा पहुंचे, जहां किसी बात को लेकर फिर से कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई के बाद चाकूबाजी हो गई, जिसमें अवनीश कुमार को गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नीतू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट
