बिक्रम/पटना।

होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बिक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आई। बिक्रम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया, जिसके तहत अराप गांव स्थित मस्जिद के पास से करीब 18 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की गई। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा, असपुरा सूर्यमंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 14 हजार रुपये का चालान काटा गया।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि होली के दौरान कानून का पालन करें और किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों से बचें। वहीं, पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा