
पटना।
बहपुरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मनेर प्रखंड के नगवां, शेखुचक निवासी 41 वर्षीय रमेश पंडित के रूप में हुई है। बता दें कि होलिका दहन के अगले दिन वे होली की खरीदारी के लिए बहपुरा बाजार जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बाइक सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए। परिजन तुरंत उन्हें बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस घटना से परिवार में मातम छा गया। रमेश पंडित के 12 वर्षीय इकलौते बेटे अनूप ने उन्हें मुखाग्नि दी। मनेर की उप-प्रमुख निभा कुमारी और समाजसेवी पिंटू कुमार ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की।
ब्यूरो रिपोर्ट