पटना।
पटना में होली के दौरान राजद विधायक तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए, जिस पर अब पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है। वहीं, होली के जश्न के दौरान एक और मामला सामने आया, जिसमें तेज प्रताप ने एक पुलिसकर्मी को जबरन ठुमके लगाने का आदेश दिया था।

बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर लगेगा जुर्माना:
होली के दिन तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते दिखे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और उन पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस के अनुसार स्कूटी का इंसुरेंस, प्रदुषण फेल और बिना हेलमेट का होने पर चार हजार का फाइन करने की बात कही है।

पुलिसकर्मी से जबरन डांस करवाने पर हुई कार्रवाई:
15 मार्च को तेज प्रताप यादव के आवास पर होली समारोह का आयोजन हुआ था। इस दौरान उन्होंने मंच से एक पुलिसकर्मी को डांस करने का आदेश दिया और मजाक में कहा कि अगर उसने ठुमका नहीं लगाया, तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने मामले का संज्ञान लिया और संबंधित पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही, उस पुलिसकर्मी को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है और उसकी जगह दूसरे जवान की तैनाती कर दी गई है।

यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव अपने बयानों और हरकतों को लेकर सुर्खियों में आए हैं। इस बार पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और प्रशासन उनकी हरकतों पर क्या कदम उठाता है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव