
पटना।
पटना के पास नौबतपुर के अमरपुरा गांव में होली के रंगों के बीच एक अनोखी प्रेम कहानी परवान चढ़ी। एक युवक अपनी प्रेमिका को रंग लगाने पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और फिर जो हुआ, वह पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया।
रंग से रिश्ता तक का सफर:
काब निसरपुरा गांव का युवक और अमरपुरा की 19 वर्षीय युवती एक-दूसरे से करीब एक साल से प्रेम करते थे। युवक की बहन की शादी अमरपुरा में हुई थी, जिसके कारण वह अक्सर वहां आता-जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार पनप गया। परिवारों को भी इस रिश्ते की जानकारी थी, और उनकी शादी तय हो चुकी थी। लेकिन शादी में देरी हो रही थी, और इसी बीच युवक चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने आता रहा।
होली के दिन पकड़ा गया प्रेमी:
होली की रात जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तो ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। ग्रामीणों और लड़की के परिवार वालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। चूंकि दोनों पहले से ही शादी के लिए तैयार थे, गांववालों ने बिना देरी किए उन्हें गांव के शिव मंदिर में ले जाकर विवाह के पवित्र बंधन में बांध दिया।
गांव में बजी शहनाई, मना जश्न:
रंगों के त्योहार पर यह शादी पूरे गांव के लिए खुशी का मौका बन गई। ग्रामीणों ने इस शादी को धूमधाम से मनाया। मंदिर में मंगलगीत गूंजे, महिलाएं पारंपरिक गीत गाती रहीं, और लोग देर रात तक इस अनोखी शादी के गवाह बने।
समाजसेवी ने दी प्रतिक्रिया:
गांव के समाजसेवी पिंटू कुमार ने बताया, “जब लड़के और लड़की की शादी पहले से तय थी, तो बार-बार चोरी-छिपे मिलने का कोई मतलब नहीं था। इसलिए ग्रामीणों ने उन्हें मंदिर में विवाह बंधन में बांधकर इस प्रेम कहानी को सुखद अंजाम दे दिया।”
होली के रंगों में सजी इस प्रेम कहानी ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। गांववालों के इस फैसले से जहां प्रेमी जोड़े के परिवारों को राहत मिली, वहीं यह शादी होली के त्योहार पर एक यादगार लम्हा बन गई।
ब्यूरो रिपोर्ट