
हाजीपुर(वैशाली)।
लालगंज के करताहा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में होली के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। 28 वर्षीय मिथिलेश पासवान ने अपनी पत्नी प्रियंका देवी को किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में प्रियंका ने पहले मिथिलेश के सिर पर ईंट से वार किया और फिर चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई, और पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रियंका देवी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना पर बयान देते हुए डीएसपी गोपाल मंडल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद प्रियंका ने इस घातक हमले को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद मिथिलेश के परिवार में मातम पसरा हुआ है, खासकर उनके तीन छोटे बच्चों की हालत देखकर लोग भावुक हो रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट