
पटना।
होली के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आसूचना तंत्र को मजबूत और सक्रिय रखा जाए तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई की जाए। डीएम और एसएसपी ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय करने और अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निर्देश दिया। उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने, अश्लील गानों पर रोक लगाने, नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ अभियान चलाने तथा मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग एवं सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम डॉ. सिंह और एसएसपी अवकाश ने अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने और शांति समिति की बैठकें समय पर आयोजित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि होलिका दहन शांतिपूर्ण ढंग से हो, अग्निशमन दस्ता एवं अस्पतालों को आवश्यक संसाधनों के साथ 24×7 सक्रिय रखा जाए, और यातायात प्रवाह सुचारू बना रहे। साथ ही, नगर निकायों को साफ-सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखने तथा मद्य-निषेध अधिनियम के तहत सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह और एसएसपी अवकाश ने जिलेवासियों से अपील की कि होली सौहार्द और भाईचारे का त्योहार है, इसे शांति के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है और विधि-व्यवस्था संधारण से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट
