बिक्रम।

भाकपा माले की तीन सदस्यीय जांच टीम ने सोमवार को राघोपुर मुसहरी का दौरा कर शराब के नाम पर हुई पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की। टीम का नेतृत्व प्रखंड सचिव मंटू यादव ने किया। माले नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन बेलगाम हो गया है और दलितों व गरीबों पर अत्याचार कर रहा है।

माले नेता शंकर पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर पुलिस द्वारा दलितों को मारपीट करना और बुजुर्ग किसानों पर लाठी चलाना निंदनीय है। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो और गरीबों का उत्पीड़न बंद किया जाए।

बिक्रम संवाददाता अमित कुमार