आरा(भोजपुर)
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में  विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम  का दूसरे दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम में सभी अनुसंधानकर्ताओं को नवीन आपराधिक कानून, साइबर अपराध, तकनीकी अनुसंधान, ई-साक्ष्य पोर्टल, टेक्निकल इंटेलिजेंस, केस डायरी, सीसीटीएनएस और वैज्ञानिक अनुसंधान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गई।साथ ही साइबर अपराध और डायरी लिखने सहित अन्य कई बिंदुओं पर गहन चर्चा की गयी । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन एएसपी परिचय कुमार और ट्रेनी डीएसपी कन्हैया कुमार सहित कई थानाध्यक्ष सहित अन्य आईओ उपस्थित थे।तकनीकी अनुसंधान को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईओ का प्रशिक्षण दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा।कार्यशाला  में ई-साक्ष्य पोर्टल और एफएसएल जांच पर विशेष फोकस रहा। एसपी राज की ओर से ई साक्ष्य पोर्टल और फॉरेंसिक जांच को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।साथ ही साइबर अपराध और डायरी लिखने सहित अन्य कई बिंदुओं पर गहन चर्चा की गयी एवं जानकारियां साझा की गयी। इस क्रम में अनुसंधानकर्ताओं को नये आपराधिक कानून, साइबर अपराध, तकनीकी अनुसंधान, ई-साक्ष्य पोर्टल, टेक्निकल इंटेलिजेंस, केस डायरी, सीसीटीएनएस और वैज्ञानिक अनुसंधान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट :अनिल कुमार त्रिपाठी