
आरा(भोजपुर)
शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय मझौआ, आरा में डाक विभाग भोजपुर प्रमंडल,आरा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का विषय “कल्पना कीजिए कि आप महासागर है किसी को पत्र लिखिए कि उन्हें आपकी अच्छी देखभाल क्यों और कैसे करनी चाहिए” था ।पत्र लेखन अधिकतम 800 शब्दों में हिंदी अथवा अंग्रेजी किसी भी माध्यम में लिखने की अनुमति थी।उक्त पत्र लेखन प्रतियोगिता में संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के अलावा बीएसडीएवी पब्लिक स्कूल एवं अन्य स्कूलों के 09 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के लगभग 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया।पत्र लेखन प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार ₹25000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार ₹10000 रूपए और तृतीय पुरस्कार ₹5000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार ₹50000 रुपए द्वितीय पुरस्कार ₹25000 रूपए और तृतीय पुरस्कार ₹10000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक नीरज कुमार ने कहा कि पत्र लेखन से प्रत्येक बच्चे व बच्चियों में एक राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलता है एवं साथ ही साथ लिखने की क्षमता और बौद्धिक आचरण का विकास भी होता है। श्री कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार पाने के लिए सुभाषित भी दिया गया।इस प्रतियोगिता में स्कूल प्रबंधन की ओर से निदेशक डॉo कुमार द्विजेंद्र, प्रिंसिपल डॉo अर्चना कुमारी, वाइस प्रिंसिपल ऋषिकेश ओझा, एकेडमिक इंचार्ज अरविंद कुमार ओझा एवं डाक विभाग की ओर से मनोरंजन कुमार सिंह विकास पदाधिकारी, त्रिलोकी नाथ चौबे,अजय कुमार सिंह,कुंदन कुमार
टुनटुन सिंह, कुमार अमित, राहुल कुमार और सरोज कुमार सिंह इत्यादि सम्मिलित हुए ।
रिपोर्ट:देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी