नौबतपुर/पटना।

नौबतपुर पुलिस ने 9 फरवरी को हुई ट्रक लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में नौबतपुर के चकिया पर निवासी मिंटू कुमार, कुंदन कुमार, अजवा गांव के नीतीश कुमार, बिहटा के अलहनपुरा निवासी राजा कुमार और मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के परवेज आलम शामिल हैं।

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?
डीएसपी फुलवारी शरीफ-2 दीपक कुमार ने बताया कि 9 फरवरी की रात ट्रक चालक अर्जुन कुमार छोटी कोपा के पास गाड़ी खड़ी कर सो रहे थे। तभी चार बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया और चालक को बिक्रम के पतूत इलाके में छोड़कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित ने नौबतपुर थाने में मामला दर्ज कराया था।

तकनीकी जांच से मिली सफलता
पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सबसे पहले मुख्य आरोपी मिंटू कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों को भी दबोच लिया गया। पूछताछ में राजा कुमार ने लूट की गई ट्रक संख्या BR 45G 9060 दरभंगा में परवेज आलम के गैराज में होने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर ट्रक बरामद कर लिया।

छापेमारी टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
इस सफलता में नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी, एसआई सागर कुमार, विनोद हाजरा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

नौबतपुर संवाददाता अवनीश कुमार जोशी