दुल्हिनगंज गांव में नवनिर्मित सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन

आरा (भोजपुर)।
जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव पंचायत में दुल्हिनगंज गांव के मध्य विद्यालय से परशुराम सिंह के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया गया। विधायक निधि से ₹5,26,300 की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने किया। इससे पहले जर्जर सड़क की वजह से लोगों को परेशानी होती थी, लेकिन अब नई सड़क के निर्माण से लोगों को आवागमन में आसानी होगी और उनमें खुशी है। विधायक ने कहा कि अपने कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाया है।हर टोला और गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ा गया है। हर जगह बिना किसी पक्षपात के सड़क निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जर्जर सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। वही सड़क उद्घाटन से पहले ग्रामीणों ने विधायक को फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस सम्मान से गदगद होकर सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे उर्फ टूना चौबे, श्रीमन सिंह,परशुराम सिंह, अमृत सिंह, राम लायक सिंह, वकमलाकांत चौबे,दिनेश सिंह, राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, शिवबली सिंह सहित अन्य लोग थे।


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी